क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने के बाद गिल ने अपने हीरो को याद करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

BCCI Awards 2024: बीसीसीआई की क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने के बाद टीम इंडिया के युवा स्टार गिल ने 14 साल पुरानी विराट के साथ एक फोटो शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है। 14 साल पहले विराट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे और उनके साथ गिल ने फोटो खिंचवाई थी।

शुभमन गिल और विराट कोहली (साभार-Instagram)

हैदराबाद में चार साल बाद आयोजित हुए बीसीसीआई सालाना अवॉर्ड में टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को BCCI Cricketer Of The Year Award से नवाजा गया। उन्हें साल 2022-23 के बेस्ट इंटरनेशल क्रिकेटर (मेल) का जबकि मोहम्मद शमी को (2019-20), आर अश्विन को (2020-21) और जसप्रीत बुमराह को (2021-22) के पॉली उमरीगर अवार्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड पाने के बाद शुभमन गिल ने अपने हीरो विराट कोहली को याद किया और इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

शुभमन गिल ने किया भावुक पोस्ट

इंस्टाग्राम पर गिल ने आज की और 14 साल पहले विराट के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'जब मैं 14 साल का था तब यहां आने और अपने आइडियल और दिग्गजों से पहली बार मिलने की मेरी पुरानी यादें हैं। विराट भाई को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतते देखना कुछ ऐसा था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मेरे लिए यह एक कदम आगे बढ़ने और इस साल अपने देश के लिए सब कुछ देने की प्रेरणा है'

End Of Feed