IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया, कई युवा सितारों को मिल सकता है मौका

Team India squad against Zimbabwe:24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 6 जुलाई से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे के वाइट-बॉल दौरे के लिए एक युवा टीम की अगुआई कर सकते हैं, जिसमें 5 टी20 मैच शामिल हैं। इस सीरीज में रोहित-कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया जा सकता है।

Rohit Gill ap

रोहित शर्मा शुभमन गिल (फोटो- AP)

Team India squad against Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से एक्शन में दिखेगी। भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर जहां कई सीनियर खिलाड़ी आराम करेंगे वहीं दूसरी ओर युवा सितारों को जगह मिल सकती है। इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसे लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आय़ा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 6 जुलाई से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे के वाइट-बॉल दौरे के लिए एक युवा टीम की अगुआई कर सकते हैं, जिसमें 5 टी20 मैच शामिल हैं। पता चला है कि टी20 विश्व कप में शामिल टीम के मुख्य खिलाड़ियों, जिसमें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं, को आराम दिया जाएगा।वरिष्ठ चयन समिति ने हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव से पूछा कि क्या वे जिम्बाब्वे जाना चाहते हैं, लेकिन दोनों ने मना कर दिया है।

आईपीएल के सितारों को मिलेगा मौका

रिपोर्ट के अनुसार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, जो आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के नियमित खिलाड़ी हैं, जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेंगे और टी20 विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी जिम्बाब्वे जाएंगे।

पहले ही भारत लौट गए गिल

इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि वरिष्ठ चयन समिति ने आगामी सीरीज के लिए पहले ही 20 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है, लेकिन वे हार्दिक और सूर्यकुमार से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।गिल, जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ यूएसए गए थे, तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ भारत लौट आए, क्योंकि टीम प्रबंधन उन्हें ब्रेक देना चाहता था, क्योंकि उनके टी20 विश्व कप के किसी भी मैच में खेलने की संभावना नहीं थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited