IND vs AUS : घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने खोला आतिशी फॉर्म का राज
IND vs AUS 4th Test, Shubman Gill statement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने आतिशी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 240 के पार पहुंचा। इसके बाद उन्होंने इस फार्म के राज का खुलासा किया।

शुभमन गिल।
गिल का तीन महीने में छह शतक
शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल ने पिछले तीन महीने में छह शतकीय पारियां खेली है। इसमें टेस्ट में दो शतक, टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक और वनडे में तीन शतकीय पारियां शामिल है। वनडे में उन्होंने इस दौरान दोहरा शतक भी जड़ा। गिल से तीसरे दिन के खेल के बाद शनिवार को यहां जब पूछा गया कि वह जब खराब दौर से गुजर रहे होते है तो खुद से क्या बातें करते है। उन्होंने कहा, ‘मैंने बीच में एक ऐसा दौर देखा है जब मैं 40 और 50 (2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 और 44) रन के आस-पास स्कोर कर आउट हो जा रहा था। मैंने जब इंग्लैंड में पांचवां टेस्ट खेला, तो लगभग 20 (17) रन बनाए और उस पारी में जल्दी आउट हो गया।’
देर तक बल्लेबाजी करनी होगी
शुभमन गिब ने कहा, ‘मुझे लग रहा था कि क्रीज पर समय बिताने के बाद मैं रक्षात्मक और अति सतर्क हो रहा था। मैं यह सोचने लग रहा था अब जितनी देर तक संभव हो मुझे उतनी देर तक बल्लेबाजी करनी होगी। मैं खुद को बहुत अधिक दबाव में डाल रहा था। यह मेरा नैसर्गिक खेल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘एक बार जब मैं क्रीज पर जम जाता हूं, तो मैं एक तरह से लय में आ जाता हूं और यह मेरा खेल है। इसलिए मुझे खुद से कहना था कि अगर मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए आउट हो जाता हूं, तो यह ठीक है। लेकिन समस्या यह थी कि मैं रक्षात्मक बल्लेबाजी कर आउट हो रहा था।’
शुरूआत को बदलना होगा बड़ी पारी में
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में मुझे खुद को समझाना पड़ा कि खुद पर ज्यादा दबाव दिए बिना मुझे अपने नैसर्गिक खेल के साथ अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना होगा। यह मानसिक पहलू के बारे में है।’ गिल ने कहा कि मोटेरा मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह के पिच पर तेजी से रन बनाना मुश्किल होता है, लेकिन यह भी जरूर है कि आप सकारात्मक रहे और दौड़ कर रन चुराने के मौके को तलाशते रहे।’
रोहित शर्मा ने थोड़ी हैरानी जताई
अपनी पारी के दौरान नाथन लियोन की गेंद पर दर्शनीय छक्का लगाया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मेरे इस शॉट पर रोहित शर्मा ने भी थोड़ी हैरानी जताई। लेकिन मैंने कहा कि यह मेरा शॉट था। अगर ऑफ स्पिनर एक अच्छी विकेट पर गेंदबाजी कर रहा है और खिलाड़ी ज्यादा दूर नहीं है तो मैं उनके ऊपर से मारने की कोशिश करूंगा।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited