IND vs NZ: गिल ने खोला वानखेड़े की ऐतिहासिक पारी के पीछे का राज, बताया तकनीक में बदलाव से कैसे मिली मदद
Shubman Gill Knock in Wankhede Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस मैच में भारत की वापसी का खास क्रेडिट युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जाता है जिन्होंने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया है। इसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है।
शुभमन गिल (फोटो- AP)
Shubman Gill Knock in Wankhede Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस कर दिया। शुभमन गिल का मानना है कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले किये गये तकनीकी सुधार को देखने से उन्हें शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार 90 रन की पारी को बेहतर बनाने में मदद मिली जिसने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
गिल के अलावा ऋषभ पंत की आक्रामक 60 रन की पारी ने भारत को 28 रन की बढ़त दिलाई जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाकर 143 रन की बढ़त हासिल कर ली।गिल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 'यह निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में मेरी सबसे अच्छी पारियों में से एक है। इस टेस्ट से पहले मैं उन क्षेत्रों पर काम कर रहा था जिन पर मैंने इंग्लैंड श्रृंखला से पहले काम किया था।'
स्पिनरों के खिलाफ दोहराई तकनीक
शुभमन गिल ने उस श्रृंखला (इंग्लैंड के खिलाफ) में मैं स्पिनरों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा था। इस मैच से पहले अभ्यास में बस उस मानसिकता में वापस जाने में सक्षम होने के लिए और स्पिनरों को खेलने के तरीके को दोहराने की कोशिश कर रहा था। कोच के साथ बातचीत बस इसे फिर से दोहराने के बारे में थी कि स्पिनरों को अच्छी तरह से किस तरह खेला जाये।'
मैं खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा हूं- गिल
गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत में दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते समय स्पष्ट मानसिकता को अहमियत देते हुए कहा- 'मैं खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा था। मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं यही सोच रहा था कि वहां जाकर देर तक बल्लेबाजी करूं।मैं यह सोचकर खुद पर बहुत अधिक दबाव डालने की कोशिश नहीं कर रहा था कि मुझे इतने रन बनाने हैं। मैं मैदान पर खेल का लुत्फ़ उठाने की कोशिश कर रहा था, भले ही वह मुश्किल था। क्योंकि आपको इतने टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs NZ 3rd Test: इस पिच पर उछाल से हैरान हैं अश्विन, बोले-जीत के लिए करना होगा ये काम
IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड को 143 रनों की बढ़त
Aaj ka Toss Kaun Jeeta WI vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
AUS vs PAK 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे
IND A vs AUS A: साईं सुदर्शन का शतक गया बेकार, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हार की कगार पर भारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited