IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिर नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में हुए नाकाम

टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल सिडनी टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

शुभमन गिल सिडनी टेस्ट में आउट होकर पवेलियन लौटते हुए

भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा माने जाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पिच पर पैर जमाने के बाद पहले दिन के पहले सत्र की आखिरी गेंद पर गिल नाथन लॉयन की राउंड द विकेट से फेंकी गेंद पर गच्चा खाकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए। गिल ने अपनी पारी के दौरान 64 गेंद का सामना किया और 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम ने आठवें ओवर में 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद गिल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 40 (106) रन की साझेदारी की। लेकिन लंच से ठीक पहले गिल अपना धैर्य खो बैठे और कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए।

रोहित की जगह मिली है सिडनी में प्लेइंग-11 में जगह

शुभमन गिल के कंधों पर शुक्रवार को बड़ी जिम्मेदारी थी। उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने के लिए रोहित शर्मा ने खुद को आराम देने का फैसला किया और मैच में नहीं खेले। ऐसे में गिल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। ये सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में चला है। गिल ने एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में 31(51) और 28(30) रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ब्रिस्बेन में गिल 1 रन बना सके। मेलबर्न में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन सिडनी टेस्ट के लिए टीम में वापसी हुई लेकिन उन्होंने अपनी गलती में सुधार नहीं किया।

साल 2024 रहा था शानदार

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल अबतक खेले तीन टेस्ट की 4 पारियों में 80 रन 20 के औसत से बना सके। 31(51) उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ये पारी उन्होंने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में खेली थी। शुभमन गिल के लिए साल 2024 बतौर टेस्ट प्लेयर शानदार रहा था। पिछले साल गिल ने 12 टेस्ट की 22 पारियों में 43.30 के औसत से 866 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। 119* रन गिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

End Of Feed