IND vs PAK मैच से पहले शुभमन गिल ने बाबर को बताया वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी, मैच को लेकर भी दिया बड़ा बयान

सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-Twitter)

एशिया कप के ग्रुप चरण मैच में 32 गेंदों में 10 रन की पारी के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के सामने असहज दिखे भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि इस देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा नहीं खेलने के कारण शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होता है। भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अफरीदी की अंदर आने वाली गेंदों पर परेशानी होती है।

संबंधित खबरें

गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले सुपर चरण मैच से पहले कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के खिलाफ उतने मैच नहीं खेलते जितना हम अन्य टीमों के खिलाफ खेलते हैं। हम सभी जानते हैं यह गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है और जब आप अक्सर ऐसी गेंदबाजी के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो बड़े टूर्नामेंटों में थोड़ा फर्क पड़ता है।’’

संबंधित खबरें

शाहीन के लिए खास तैयारी

संबंधित खबरें
End Of Feed