होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शुभमन गिल ने बताई महामुकाबले की रणनीति

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ओस की भूमिका को लेकर भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने खुलकर बात की है। गिल शानदार फॉर्म में हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

India vs PakistanIndia vs PakistanIndia vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान (साभार-x)

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। गिल ने कहा दुबई में ओस नहीं होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा और 300 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा रहेगा।

भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर हमेशा दबदबा रहा है और दोनों के बीच मुकाबलों को लेकर काफी हाइप रहती है । सरहद के दोनों पार इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच बने रोमांच का गिल को इल्म है लेकिन इससे उनके या टीम के लिये कुछ नहीं बदलता।

गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कह सकता कि भारत पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप ज्यादा रहती है या कम । भारत . पाकिस्तान क्रिकेट का लंबा इतिहास है । यह रोमांचक मुकाबला है लेकिन इससे हमारे लिये कुछ नहीं बदलता।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह महत्वपूर्ण मैच है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मैच फाइनल होगा ।’’ यूएई में टी20 विश्व कप के दौरान ओस की भूमिका अहम रही और गिल का कहना है कि वनडे प्रारूप में यह और भी अहम होगी । उन्होंने यह भी कहा कि यहां ओस नहीं होने से दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

End Of Feed