IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शुभमन गिल ने बताई महामुकाबले की रणनीति
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ओस की भूमिका को लेकर भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने खुलकर बात की है। गिल शानदार फॉर्म में हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी।



भारत और पाकिस्तान (साभार-x)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। गिल ने कहा दुबई में ओस नहीं होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा और 300 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा रहेगा।
भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर हमेशा दबदबा रहा है और दोनों के बीच मुकाबलों को लेकर काफी हाइप रहती है । सरहद के दोनों पार इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच बने रोमांच का गिल को इल्म है लेकिन इससे उनके या टीम के लिये कुछ नहीं बदलता।
गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कह सकता कि भारत पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप ज्यादा रहती है या कम । भारत . पाकिस्तान क्रिकेट का लंबा इतिहास है । यह रोमांचक मुकाबला है लेकिन इससे हमारे लिये कुछ नहीं बदलता।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह महत्वपूर्ण मैच है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मैच फाइनल होगा ।’’ यूएई में टी20 विश्व कप के दौरान ओस की भूमिका अहम रही और गिल का कहना है कि वनडे प्रारूप में यह और भी अहम होगी । उन्होंने यह भी कहा कि यहां ओस नहीं होने से दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले मैच में यहां ओस नहीं थी । ऐसे में फ्लड लाइट्स में बल्लेबाजी करना और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं होता । बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक होगी ।टॉस से उतना फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ओस नहीं है । बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव रहेगा ।’’उन्होंने यह भी कहा कि 300 से अधिक का स्कोर अच्छा रहेगा।
उन्होंने कहा ,‘‘ हम आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे लेकिन यह पिच पर भी निर्भर होगा । इस विकेट पर 300 या 280 का स्कोर अच्छा रहेगा।’’ भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार गया और अब उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा। गिल मैदान पर चौकों की तलाश में रहते हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में काफी जोखिम लेकर बल्लेबाजी करते हैं जिससे सलामी जोड़ी के रूप में उन्हें कामयाबी मिलती है। गिल ने कहा ,‘‘ रोहित भाई हवा में शॉट्स ज्यादा खेलते हैं और छक्के लगाने की कोशिश करते हैं । मैं जमीनी शॉट तलाशता हूं । इससे हमारी जोड़ी को सफलता मिलती है क्योंकि हम अलग अलग तरह से शॉट खेलते हैं ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: लखनऊ और पंजाब की टक्कर आज, कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन का राज बरकरार, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
April Vrat Tyohar 2025: अप्रैल के महीने में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, जानिए चैत्र नवरात्रि से लेकर अक्षय तृतीया तक की डेट यहां
Aaj ka Rashifal 1 April 2025: आखिर कैसा रहेगा अप्रैल का पहला दिन राशियों के लिए? ग्रहों की स्थिति से जानिए कौन से जातक होंगे प्रभावित
Aaj ka Panchang 1 April 2025: आज के पंचांग से जानिए चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल के बारे में
LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: लखनऊ और पंजाब की टक्कर आज, कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited