ICC Ranking: शुभमन गिल ने लगाई एक स्थान की छलांग, पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज को पछाड़ा

ODI Ranking, Shubman Gill: आईसीसी के ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप-5 में बरकरार हैं। उन्होंने पाकिस्तान खिलाड़ी को पछाड़ कर एक स्थान की छलांग लगाई है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के दो खिलाड़ी बने हुए हैं।

Shubman Gill

शुभमन गिल। (फोटो - BCCI Twitter)

ODI Ranking, Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी के ताजा रैंकिंग में टॉप-5 में बरकरार हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई। शुभमन गिल ने पाकिस्तान खिलाड़ी फखर जमान को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है। शुभमन 743 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने जगह पर बने हुए हैं। वे 705 अंक के साथ 9वें नंबर पर बरकरार हैं। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बरकरार हैं।

गेंदबाजी में सिराज को नुकसान

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 670 अंक के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मुजीब उल रहमान ने तीन स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारत के कुलदीप यादव 622 अंक के साथ 10वें नंबर पर बरकरार हैं। गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 705 अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में 371 अंक के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं।

बुमराह और बिश्नोई को टी20 रैंकिंग में फायदा

टी20 रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की रैंकिंग में सुधार आया है। आयरलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह सात पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि बिश्नोई 17 पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में रूतुराज गायकवाड़ 143 पायदान चढकर 87वें स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर. अश्विन गेंदबाजों में और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर में टॉप पर हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited