WI vs IND: विंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद शुभमन गिल ने फॉर्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा

India vs West indies, Shubman Gill Reaction: पांच टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया और सीरीज को 2-2 से बराकर कर लिया। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल का भी बल्ला जमकर चला। जीत के बाद उन्होंने अपने फॉर्म को लेकर बड़ा खुलासा किया।

शुभमन गिल।

India vs West indies, Shubman Gill Reaction: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने ‘ बेसिक्स’ पर ध्यान दिया और उस तरीके को अपनाया जब वह रन बना रहे थे। यह 23 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था। उन्होंने इन मैचों में तीन, सात और छह रन बनाए लेकिन चौथे मैच में 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गिल ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पंजाब के अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात करते हुए कहा,‘पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था। आज विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे।’

संबंधित खबरें
End Of Feed