मुझे ऑस्ट्रेलिया की जीत से नफरत है, बोले-टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल

World Cup Final: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की जीत से नफरत हैं।

Shubman Gill

शुभमन गिल (साभार-AP)

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया का यह 8वां वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला है। इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में गिल अपनी बात रख रहे हैं।

बचपन से ऑस्ट्रेलिया को हारते देखना पसंद

शुभमन गिल के अनुसार 'वह बचपन से ऑस्ट्रेलिया की जीत से नफरत करते हैं। जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलता हूं मैं किसी भी कीमत पर जीतना चाहता हूं। मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया को हारते हुए देखना चाहता हूं।'

अहमदाबाद में गिल का शानदार रिकॉर्ड

अहमदाबाद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम शुभमन गिल के लिए लकी रहा है। इस मैदान पर गिल ने 12 आईपीएल और 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 74 की औसत और 77.08 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उन्होंने 2 सेंचुरी लगाई है।

जीत के रथ पर सवार दोनों टीम

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 10 मुकाबला जीत चुकी है। वहीं पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत जरूर लगातार दो हार से हुई, लेकिन उसके बाद उसने लगातार 8 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया के पास 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited