GT Retention Update: टीम की भलाई के लिए शुभमन गिल ने दी बड़ी कुर्बानी, आप भी करेंगे तारीफ

GT Retention Update:गुजरात टाइटंस के कप्तान ने रिटेंशन से पहले एक बड़ी कुर्बानी दी है। रिपोर्ट की मानें तो गिल ने टीम की भलाई के लिए खुद कम पैसे में रिटेन होने का फैसला किया। गिल का यह फैसला निश्चितरुप से सराहनीय है।

शुभमन गिल (साभार-IPL)

GT Retention Update: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है और 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे।

गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की और वह तथा टीम प्रबंधन दोनों टीम के अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं।

फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है। अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा। गिल को भारतीय क्रिकेट ढांचे में भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाता है।

End Of Feed