Shubman Gill से ओपनिंग छीन ली गई, तो बल्लेबाज ने दिया कुछ ऐसा जवाब

Shubman Gill, IND vs WI 1st Test: भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के ओपनिंग स्पॉट को उनसे छीन लिया गया और यशस्वी जायसवाल डेब्यू करते हुए उनके स्थान पर खेलेंगे। गिल को तीसरे नंबर पर खिसका दिया गया है। इस बदलाव के बारे में शुभमन गिल से जब सवाल हुआ तो उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।

शुभमन गिल (BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच
  • शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर खिसकाया गया
  • ओपनिंग छीने जाने पर शुभमन गिल ने दिया रिएक्शन
IND vs WI 1st Test: भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कहा कि वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज की भूमिका को सलामी बल्लेबाज से ज्यादा अलग नहीं मानते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला से गिल तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह लेंगे। पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल को श्रृंखला के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का काम सौंपा गया है।
गिल ने यहां शुरुआती टेस्ट से पहले मेजबान प्रसारकों से कहा, ‘‘उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं और मैंने कहा कि मैं नंबर तीन चाहता हूं। यह एक ऐसी स्थान है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं।’’ गिल ने कहा कि भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का अनुभव तीसरे नंबर पर काम आएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘नई गेंद से खेलना हमेशा अच्छा होता है। मेरे पास नई गेंद का अनुभव है और जब आप नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं तो यह बहुत अलग नहीं होता है, हालांकि इसमें थोड़ा अंतर होता है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीनियर खिलाड़ी की तरह महसूस करने लगे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं। भूमिकाएं अलग-अलग हैं। निश्चित रूप से ऐसा महसूस नहीं हो रहा है।"
End Of Feed