IND vs ZIM 2nd T2oI: शुभमन गिल ने कप्तानी में चखा जीत का स्वाद,बताया-पहले मैच में क्यों मिली थी हार
शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली जीत दिलाने के बाद बताया कि सीरीज के पहले मुकाबले में उनकी टीम को क्यों मिली थी हार। इस मैच में टीम ने किया क्या बदलाव?
शुभमन गिल
- टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को दूसरे टी20 में दी 100 रन से मात
- पहले मुकाबले में 116 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी टीम इंडिया
- दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने की धमाकेदार वापसी
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी करने में सफल रही। शनिवार को सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया जीत के लिए मिले 116 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई। पहले मैच में मिली 13 रन की हार टीम इंडिया को बहुत चुभी और दूसरे मैच में टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए पहले तो 2 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद मेजबान टीम को 18.4 ओवर में 134 रन पर ढेर करके 100 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई।
पॉवरप्ले में आसान नहीं थी बल्लेबाजी
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, जीत की राह पर वापसी करके खुशी हो रही है। शुरुआत में पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन अभिषेक और रुतुराज ने शानदार साझेदारी करके पारी को संवारा।
पहले मैच में दबाव का नहीं कर पाए सामना
पिछले मैच में मिला हार के बारे में गिल ने कहा, पिछले मुकाबले में हम दबाव का सामना नहीं कर सके हमारी टीम युवा है और कुछ खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले मैच में दबाव पड़ना अच्छा रहा ऐसे में हमें आज अच्छे से पता था कि विरोधी टीम के सामने हमें क्या करना है। आशा करता हूं कि हमारे बल्लेबाज आने वाले मैचों में आतिशी बल्लेबाजी जारी रखेंगे।
अधिक विकल्प होना नहीं होने से है बेहतर
कुछ सीनियर खिलाड़ियों के टीम के साथ जुड़ने के बाद टीम चयन में मुश्किल को लेकर पूछे गए सवाल पर गिल ने कहा, विकल्प नहीं होने से बेहतर अधिक विकल्प होना अच्छा होता है।'विश्व कप की टीम में शामिल रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे अंतिम तीन टी20 मैचों के लिए टीम के साथ जुड़े गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited