गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच सकती है, चमत्कार होते हैंः शुभमन गिल
Shubman Gill Statement, IPL 2024 Playoffs: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के बड़े मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मेजबान गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ गुजरात ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है और कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि चमत्कार होते हैं और उनकी टीम अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

शुभमन गिल (AP)
- आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की शानदार जीत
- चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर गुजरात की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
- कप्तान शुभमन गिल ने उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल के प्लेआफ में जगह बनायेगी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराने के बावजूद उसके लिये राह आसान नहीं है। गुजरात 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें और चेन्नई 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0 . 1 या 1 प्रतिशत है । हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेआफ में जगह बना सकते हैं।" उन्होंने कहा, "क्योंकि मैंने देखा है कि इस टीम ने चमत्कर किये हैं और हम फिर कर सकते हैं।"
चेन्नई के खिलाफ शतक जमाकर टीम को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचाने वाले गिल का मानना है कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गई। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि हम 10-25 रन पीछे रह गए। एक समय 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 195 रन था और 250 तक पहुंचना चाहिये था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन का राज बरकरार, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

MI vs KKR Highlights: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का श्रीगणेश, कोलकाता को हराकर खोला जीत का खाता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited