DC vs GT: गिल के लिए खास है आज का मैच, हासिल करेंगे खास उपलब्धि

DC vs GT: आईपीएल के 40वें मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गिल के लिए यह मुकाबला बेहद खास है।

shubman gill dc vs gt match

शुभमन गिल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • दिल्ली और गुजरात का मुकाबला
  • शुभमन गिल के लिए खास है आज का मैच
  • 99 मैच खेल चुके हैं शुभमन गिल

DC vs GT: आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाला है। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद खास है। दरअसल शुभमन गिल का यह 100वां आईपीएल मैच है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए एक खास पल होता है।

हैदराबाद के खिलाफ किया था डेब्यू

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के फौरन बाद शुभमन गिल ने साल 2018 में केकेआर (Kolkata Knight Riders ) की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 7 रन की पारी खेली थी।

IPL 2024 में गिल का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैच में 42. 57 की औसत और 146.79 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका उच्चत्तम स्कोर 89 रन है।

शुभमन गिल का आईपीएल करियर

गिल ने अब तक 99 आईपीएल मैच में 38.12 की औसत और 135.2 की स्ट्राइक रेट से 3,088 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। ये तीनों शतक उन्होंने पिछले सीजन में ही लगाया था। उनका उच्चत्तम स्कोर 129 रन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited