GT vs PBKS: घर पर मिली पहली हार के बाद कप्तान गिल ने बताया कहां चूक गई गुजरात टाइटंस

GT vs PBKS: गुजरात को आईपीएल 2024 में अपने होम ग्राउंड पर पहली हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाफ मैच में शशांक सिंह की आतिशी पारी के कारण गुजरात 199 रन डिफेंड नहीं कर पाया और इस तरह पंजाब ने घर के बाहर पहली जीत दर्ज कर ली।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (साभार-IPL)

GT vs PBKS: पंजाब के दो नए युवा खिलाडियों की धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर गुजरात को घर में सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। शशांक सिंह 29 गेंद में 61 और आशुतोष शर्मा के 17 गेंद में 31 रन की पारी के दम पर पंजाब ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। घर से बाहर पंजाब की यह पहली जीत है जबकि गुजरात को घर पर पहली हार मिली है।

गुजरात के जबड़े से छीन ली जीत
गुजरात की टीम 15.3 ओवर में पंजाब के 6 विकेट हासिल कर मैच में आगे थी, लेकिन तभी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और पंजाब की डूबती नैय्या को रनों को सहारा दिया। नतीजा शशांक और आशुतोष ने 7वें विकेट के लिए तेजी से 22 गेंद में 43 रन जोड़े और पंजाब को 3 विकेट से जीत दिला दी।
End Of Feed