Punjab vs Karnataka: कर्नाटक के खिलाफ टीम को मिली हार क्या बोले कप्तान शुभमन गिल

Punjab vs Karnataka, Shubman Gill Statement: रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी पारी, लेकिन इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम के हार के बाद शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया।

शुभमन गिल (फोटो- AP)

Punjab vs Karnataka, Shubman Gill Statement: शुभमन गिल ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच के दौरान दूसरी पारी में एक बेहतरीन शतक लगाया। हालांकि उनकी यह शतकीय पारी बेक़ार गई और उनकी टीम पंजाब को पारी और 207 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद गिल ने कहा, "लाल गेंद के मैच में कई बार अच्छी शुरूआत करने के बाद मैं ख़ुद पर दबाव ले लेता हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं सेट हो गया हूं, तो बड़े रन आने ही चाहिए। इससे कई बार मेरा ध्यान भंग होता है।"

शनिवार को गिल द्वारा खेली गई पारी दो भागों में बंटी रही। पहले भाग में वह कर्नाटक की बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी के सामने सजग नज़र आए। पहली पारी में इसी पिच पर इसी गेंदबाज़ी के सामने पंजाब सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी, इसलिए यह सजगता जरूरी भी थी। पहली पारी में गिल ड्राइव करते हुए आउट हुए थे। दूसरी पारी में गिल ध्यान रख रहे थे कि उनके बल्ले और पैड में कम से कम गैप बने। हालांकि यह पूरी तरह से गिल की पारी नहीं थी।

गिल कहते हैं, "पहली पारी के दौरान विकेट काफ़ी नम था। यह उसी विकेट की तरह था, जिस तरह की पिच पर हम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले थे। इस पिच पर घास भी थोड़ा अधिक था। हालांकि दूसरी पारी में शॉट खेलना थोड़ा आसान हो गया था। पहली पारी में गेंद रूक कर आ रही थी और सीम भी अधिक हो रही थी। दूसरी पारी में गेंद सीम ज़रूर हो रही थी, लेकिन शॉट खेलना थोड़ा आसान हुआ था क्योंकि गेंद अच्छी गति से बल्ले पर आ रही थी।"

End Of Feed