शाबाश! घर पर पहली बार खेलते हुए शुभमन गिल ने जीते फैन्स के दिल

शुभमन गिल ने शुक्रवार को अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर घरेलू मैदान पर प्रशंसकों के दिल टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जीत लिए। घरेलू मैदान पर शतकवीर बनने का मौका उन्होंने गंवा दिया।

शुभमन गिल

चंडीगढ़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में गिल दा मामला देखने को मिला। पहली बार टीम इंडिया के लिए अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रशंसकों के दिल जीत लिए। गिल 74 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन वापल लौटे। उनके हाथ से घर पर शतक जड़ने की स्पेशल उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका निकल गया।

37 गेंद में जड़ा आतिशी अर्धशतक

जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी उतरी। दोंनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने 37 गेंद में शानदार छक्के के साथ परिवार के सदस्यों के सामने अपना पूरा किया। इस दौरान गिल ने अर्धशतक 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

End Of Feed