जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद पर अंपायर साइमन टॉफेल ने कर दी सबकी बोलती बंद

आईसीसी एलिट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हुए रन आउट विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि खेल भावना की बात वो लोग करते हैं जिसे नियम के तहत आउट होना पसंद नहीं है। दूसरे टेस्ट के 5वें दिन बेयरस्टो के रन आउट के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

जॉनी बेयरस्टो (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • रन आउट विवाद में कूदे साइमन टॉफेल
  • जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर दी प्रतिक्रिया
  • खेल भावना की वकालत करने वालों पर कसा तंज

लार्ड्स में हाल में संपन्न एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद रन आउट को लेकर आईसीसी एलिट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की आलोचना करते हुए कहा कि जब लोगों को क्रिकेट के नियमों के तहत आउट होने का तरीका पसंद नहीं आता तो वे ‘खेल भावना’ की बात करते हैं। दूसरे एशेज टेस्ट में बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे लोगों ने कहा था कि यह खेल भावना के अनुरूप नहीं है।

खेल भावना की बात करने वाले पर तंज

टॉफेल ने ‘लिंकडिन’ पर लंबी पोस्ट में लिखा, ‘मेरा अनुभव यह है कि जब लोगों को क्रिकेट के नियमों के तहत आउट होने का तरीका पसंद नहीं आता तो वे अपने नजरिए के समर्थन के लिए खेल भावना का हवाला देते हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘लार्ड्स में जॉनी बेयरस्टो का आउट होना क्या खेल भावना का उल्लंघन था? क्या आपने किसी अंपायर को क्षेत्ररक्षण टीम को यह कहते हुए देखा है कि विकेटकीपर के पीछे खड़ा होने पर स्टंपिंग का प्रयास करने की स्वीकृति नहीं है।’

End Of Feed