Mongolia vs Singapore: सिर्फ 10 रन पर ऑल-आउट इस देश की टीम, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
Mongolia vs Singapore, T20 world Record: सिंगापुर ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर-ए मुकाबले में मंगोलिया को पटखनी देकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। सिंगापुर के हर्ष भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी कर मंगोलिया को 10 रन अंदर समेट दिया। जवाब में खेलने उतरी सिंगापुर ने पहले ओवर में मुकाबला जीत लिया।
मंगोलिया ने शर्मनाक टी20 विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। (फोटो- ICC)
Mongolia vs Singapore, T20 world Record: फटाफट क्रिकेट में पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं और नए रिकॉर्ड बनते हैं। ऐसा ही कुछ एक रिकॉर्ड सिंगापुर क्रिकेट टीम ने अपने नाम दर्ज किया है। बंगी के वाईएसडी-यूकेएम क्रिकेट ओवल में खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर-ए मुकाबले में सिंगापुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम 10 ओवर में 10 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी सिंगापुर की टीम ने 115 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की। मंगोलिया का 10 रन का स्कोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। उन्होंने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की, जो फरवरी 2023 में कार्टाजेना में स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गया था।
मंगोलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी ही दो रन बना पाए
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ी ही दो रन बना पाए। वहीं, टीम के पांच खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसी तरह 4 खिलाड़ी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। सिंगापुर के हर्ष भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में दो मेडन ओवर के साथ 3 रन दिए और सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए।
सिंगापुर को पहले ओवर में मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर ने शानदार शुरुआत की। टीम ने पहले ओवर की पांचवें गेंद पर जीत हासिल कर ली। टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सिर्फ एक गेंद का सामना कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए। विलियम सिम्पसन ने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। इसी तरह राउल शर्मा ने भी दो गेंदों का सामना किया और नाबाद 7 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मंगोलिया के एन्खबत बत्खुयाग ने एक विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited