SL vs AFG 2nd ODI Highlights: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 132 रनों से रौंदा, सीरीज में की बराबरी

SL vs AFG 2nd ODI Highlights: हंबनटोटा में धनंजय डिसिल्वा और वानिंदु हसरंगा के हरफनमौला खेल के दम पर श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां अफगानिस्तान को 132 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

श्रीलंका ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को हराया (SLC)

Sri Lanka vs Afghanistan 2nd ODI Highlights: धनंजय डिसिल्वा और वानिंदु हसरंगा के हरफनमौला खेल के दम पर श्रीलंका ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां अफगानिस्तान को 132 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

डिसिल्वा (24 गेंद में नाबाद 29) और हसरंगा (12 गेंद में नाबाद 29) ने ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद अपनी फिरकी में फंसा कर अफगानिस्तान के तीन-तीन विकेट चटकाये।

श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (78) और दिमुथ करुणारत्ने (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने छह विकेट पर 323 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 42.1 ओवर में 191 रन पर समेट दिया।

End Of Feed