SL vs BAN 2nd Test: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 192 रनों से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

SL vs BAN 2nd Test Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत लिया है। इसके दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 192 रनों से जीत दर्ज की।

Sri Lanka cricket team

श्रीलंका क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
SL vs BAN 2nd Test Highlights: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच समाप्त हो गया है। इस मैच में तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने 50 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे श्रीलंका ने बुधवार को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 192 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर लिया।
श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच 328 रन से जीता था तथा दूसरे मैच में जीत से उसने बांग्लादेश में टेस्ट मैच नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। श्रीलंका ने इससे पहले टी20 श्रृंखला में 2-1 से जीत हासिल की थी। वनडे श्रृंखला में हालांकि वह इसी अंतर से हार गया था।

318 रनों पर ऑलआउट हो गई बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश ने 511 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह 7 विकेट पर 268 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और उसकी पूरी टीम 318 रन पर आउट हो गई। मेहदी हसन मीराज 81 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 100 गेंद खेली और 14 चौके लगाए।कामिंदु मेंडिस ने दिन के चौथे ओवर में ही ताइजुल इस्लाम को आउट करके श्रीलंका को दिन की पहली सफलता दिलाई। कुमारा ने इसके बाद हसन महमूद और सैयद खालिद अहमद को आउट करके श्रीलंका को जीत दिलाई।

श्रीलंका ने पहली पारी में पाई थी बढ़त

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 531 रन बनाए। उसकी इस पारी में छह बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इस तरह से किसी भी बल्लेबाज के शतक लगाए बिना सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया।श्रीलंका ने बांग्लादेश को 178 रन पर आउट करके 353 रन की बढ़त हासिल की लेकिन उसने फॉलोआन नहीं दिया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 157 रन पर समाप्त घोषित की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited