BAN vs SL Head To Head: वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश-श्रीलंका के आमने-सामने के आंकड़े देखिए

SL Vs BAN ODI Head To Head, Records, Sri Lanka National Cricket Team Vs Bangladesh National Cricket Team Stats: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच तमाम वनडे मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। आज से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले जानिए बांग्लादेश-श्रीलंका के आमने-सामने के वनडे आंकड़े(BAN vs SL Head to Head Record Detail)।

बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे आंकड़े

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज 2024
  • अब तक 54 वनडे में टकराई हैं दोनों टीमें
  • श्रीलंकाई टीम का पलड़ा है भारी

BAN vs SL ODI Head To Head: बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच आज से वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज (BAN vs SL ODI Series 2024) का आगाज होने जा रहा है। टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें 50 ओवर प्रारूप में टकराएंगी। आज पहला वनडे मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का वनडे इतिहास काफी पुराना रहा है, इनके बीच कई दिलचस्प व करीबी वनडे मैच खेले जा चुके हैं। आइए जानते हैं कि वनडे में इनकी टक्कर कैसी रही है।

वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें अब तक 42 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम का इस फॉर्मेट में बांग्लादेश पर पलड़ा भारी रहा है। फिर चाहे वो मुकाबले बांग्लादेश में खेले गए हों या फिर श्रीलंका में। ये हैं वनडे क्रिकेट बांग्लादेश-श्रीलंका के आमने-सामने के आंकड़े।

Sri Lanka vs Bangladesh Head to Head in ODI: Records, Stats:
कहां खेले गए बांग्लादेश ने जीते श्रीलंका ने जीते टाई बेनतीजा कुल मैच
बांग्लादेश 6 14 0 0 20
श्रीलंका 2 20 0 2 24
न्यूट्रल वेन्यू 2 8 0 0 10
टोटल मैच 10 42 0 2 54
BAN VS SL LIVE Telecast

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में पहला मैच आज (13 मार्च 2024) को खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे मैच 15 मार्च 2024 को खेला जाएगा और सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी।

End Of Feed