SL vs IRE 1st Test Highlights: इस गेंदबाज ने झटके 10 विकेट, श्रीलंका ने तीसरे ही दिन आयरलैंड को रौंदा

SL vs IRE 1st Test Match Highlights: श्रीलंका ने आयरलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में गॉल के मैदान पर तीन दिन के अंदर शानदार जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका ने आयरलैंड को पारी और 280 रन से शिकस्त दे दी। इस मैच के हीरो बने टीम के नए स्टार प्रभाथ जयसूर्या जिनकी शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे आयरलैंड ढेर हो गया।

श्रीलंका ने आयरलैंड को पहले टेस्ट में हराया (SLC)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका बनाम आयरलैंड टेस्ट सीरीज 2023
  • पहले टेस्ट में श्रीलंका पारी और 280 रन से जीता
  • श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने झटके 10 विकेट

SL vs IRE 1st Test: बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने मैच में 10 विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन मंगलवार को आयरलैंड को पारी और 280 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। आयरलैंड ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 13 विकेट गंवाए। श्रीलंका ने पहली पारी छह विकेट पर 591 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में आयरलैंड को पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी आयरलैंड की टीम 168 रन ही बना सकी जिससे श्रीलंका ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

पूरे मैच में आयरलैंड का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया। पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर (45) तो दूसरी पारी में हैरी टेक्टर (42) टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। मैच में 10 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या ने चाय के विश्राम के बाद बेन वाइट को पगबाधा करके आयरलैंड की पारी का अंत किया। उन्होंने पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 52 रन पर सात विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में 56 रन पर तीन विकेट हासिल किए।

जयसूर्या के स्पिन जोड़ीदार रमेश मेंडिस ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और मैच में पांच विकेट अपने नाम किए। मेंडिस ने 11वें मैच में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ और इस दौरान सबसे जल्दी 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बने। तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने भी दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए।

End Of Feed