SL vs IRE: स्टर्लिंग और कैंफर के धमाकेदार शतक, श्रीलंकाई जमीन पर आयरलैंड का रिकॉर्ड स्कोर

SL vs IRE 2nd Test Day 2 Highlights: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच गॉल में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान आयरलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। आयरिश टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे खास योगदान रहा उनके अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंफर का जिन्होंने लाजवाब शतक जड़े।

श्रीलंका बनाम आय़रलैंड दूसरा टेस्ट (Cricket Ireland)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका बनाम आयरलैंड दूसरा टेस्ट
  • दूसरे दिन आयरलैंड ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर
  • पॉल स्टर्लिंग ने जड़ा शानदार टेस्ट शतक
Sri Lanka vs Ireland 2nd Test: पॉल स्टर्लिंग (103) और कर्टिस कैंफर (111) की पहली शतकीय पारियों से आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में रिकॉर्ड 492 रन बनाये। खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल लगभग आधे घंटे पहले खत्म हुआ। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 81 रन बनाकर मजबूत शुरूआत की। स्टंप्स के समय निशान मधुशंका 41 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
बल्लेबाजी के लिए माकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ कोई खास परेशानी नहीं हुई। टेस्ट क्रिकेट की पारी में यह टीम का सर्वोच्च स्कोर है। आयरलैंड ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में 2018 में दूसरी पारी में 339 रन बनाये थे। स्टर्लिंग और कैंफर को विकेटकीपर लोर्कन टकर का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 106 गेंद की पारी में 80 रन का योगदान दिया।
आयरलैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 319 रन से की। कैंफर और टकर ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इस साझेदारी को विश्वा फर्नांडो ने तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये स्टर्लिंग ने अपनी पारी 74 रन के आगे से शुरू की। वह सोमवार को इसी स्कोर पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
End Of Feed