SL vs IRE 2nd Test: पिच हो तो ऐसी...श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने जड़े दो दोहरे सहित चार शतक, रचा इतिहास

श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई नए टेस्ट रिकॉर्ड कायम कर दिए। श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल थे।

श्रीलंका बनाम आयरलैंड दूसरा टेस्ट (साभार Ireland Cricket)

गॉल: दिमुथ करुणारत्ने के अगुआई वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के गेंदबाजों के सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छक्के छुड़ा दिए। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने गॉल में खेले जा रहे मुकाबले में अपनी पहली पारी मैच के चौथे दिन 3 विकेट पर 704 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की। सबसे रोचक बात यह है कि इसमें टीम के शुरुआती चारों बल्लेबाजों ने शतक जड़े जिसमें से दो उसे दोहरे शतक में तब्दील करने में भी सफल हुए।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशान मधुशंका ने 205, कप्तान दिमुथ करुणारत्न ने 115, कुसल मेंडिस ने 245 और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनके शतक पूरा करते ही श्रीलंका ने अपनी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। अंत में मैथ्यूज 100 और धनंजय डिसिल्वा 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश चांदीमल 13 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। पहली पारी में श्रीलंका ने आयरलैंड के 492 रन के जवाब में 704 रन बनाए और 212 रन की बढ़त हासिल करने में सफल हुई।

तीसरी बार टॉप 4 बल्लेबाजों ने जड़े शतक

End Of Feed