SL vs NEP Highlights: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, श्रीलंका पर मंडराया बाहर होने का खतरा
Sri Lanka vs Nepal Highlights: फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में श्रीलंका और नेपाल के बीच खेला जाने वाला मैच बिना टॉस के ही बारिश के चलते रद्द हो गया है। इस मैच के रद्द होने से दोनों ही टीमों के खाते में एक-एक अंक बांट दिए गए हैं।
श्रीलंका बनाम नेपाल (फोटो- AP)
Sri Lanka vs Nepal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम को चियर करने पहुंचे श्रीलंका और नेपाल के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल दोनों टीमों के बीच फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से होनी थी हालांकि बारिश जारी रही और मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। बीच में कुछ पल के लिए बुंदाबांदी रुकी थी और मैच की उम्मीद जगी थी लेकिन कवर्स हटते ही दोबारा बारिश शुरू हो गई। इस मैच के रद्द होने से दोनों ही टीमों के खाते में एक-एक अंक बांट दिए गए हैं।
बारिश के चलते मैच रद्द होने से दोनों ही टीमों को बेहद नुकसान हो गया है। एक तरफ जहां श्रीलंका के लिए तो पहुंचने के चांस ना के बराबर होे गए हैं। वहीं नेपाल को भी अपने अगले दो मैच करो या मरो के खेलने होंगे। मैच में श्रीलंका की कप्तानी वानिंदु हसरंगा कर रहे थे वहीं नेपाल की कमान रोहित पौडल के पास थी। ये दोनों कप्तान इस नतीजे की उम्मीद नहीं कर रहे थे।
क्या टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है श्रीलंका?
श्रीलंका क्रिकेट टीम का सफर अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुच खास नहीं रहा है। टीम को शुरुआती मैच में द.अफ्रीका ने बुरी तरह हरा दिया इसके बाद उसे रोमांचक मैच में बांग्लादेश से मात मिली। इस मैच के रद्द होने के बाद उनके पास केवल एक अंक है। ऐसे में वे अगर अपना आखिरी मैच जीत भी जाते हैं तो केवल 3 अंक तक पहुंचेंगे। बांग्लादेश और नीदरलैंड दोनों के 2-2 अंक है इन दोनों के बीच गुरुवार को होने वाले मैच में अगर एक भी टीम जीत गई तो वह 4 तक पहुंच जाएगी। ऐसे में श्रीलंका बाहर हो जाएगी। श्रीलंका अब किस्मत के भरोसे हैं। अगर बांग्लादेश-नीदरलैंड मैच रद्द हो जाता है तो टीम को अगले मैच में नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा और उम्मीद करनी होगी की बांग्लादेश अपना आखिरी मैच हार जाए। वहीं उसे नेपाल के भी एक मैच हारने की उम्मीद रखनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited