SL vs NZ 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे
SL vs NZ 1st ODI Live Streaming: टी20 सीरीज में बराबरी के बाद अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज होगी। पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। 2 मैच की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)
SL vs NZ 1st ODI Live Streaming: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को दांबुला में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 2 मैच की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था। पहला मुकाबला श्रीलंका ने तो दूसरा मुकाबला रोमांचक तरीके से न्यूजीलैंड ने जीता था। श्रीलंका की कमान चरिथ असलांका के पास जबकि न्यूजीलैंड का नेतृत्व मिचेल सेंटनर कर रहे हैं।
हेड टू हेड में कीवियों का पलड़ा भारी
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 102 वनडे मैच हुए हैं जिसमें से 52 में कीवी टीम को जीत मिली है जबकि 41 मुकाबला श्रीलंका के पक्ष में रहा है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 5 मे चार मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। दोनों टीम के बीच यदि इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़े कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा (Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI Match Date)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला बुधवार (13 नवंबर 2024) को खेला जाएगा।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा। (Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI Match Venue)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला रंगगिरी दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे वनडे मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI Match Time)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार 2.30 PM बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 2.00 PM बजे होगा।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं (Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI Match On Tv)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Virat Kohli Fined: सैम कोंस्टास से भिड़ंत का विराट कोहली को हुआ नुकसान, लगा मोटा जुर्माना
Aaj ka Toss koun Jeeta: अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
IND vs AUS Day-1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत, टीम इंडिया के खिलाफ पहले दिन बनाए 300 प्लस रन
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार खिलाड़ियों ने जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में मेजबान टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited