SL vs NZ 1st ODI Pitch Report: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

SL vs NZ 1st ODI Pitch Report In Hindi: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होगा। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज का पहला वनडे मैच दांबुला में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई दो टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज ड्रॉ कराई थी। अब 50 ओवर फॉर्मेट में ये दोनों टीमें क्या धमाल मचाती हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा। यहां जानिए श्रीलंका-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और कैसे हैं दांबुला के आंकड़े।

SL vs NZ 1st ODI Pitch Report Today Match

श्रीलंका-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2024
  • आज श्रीलंका और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच
  • दांबुला के मैदान पर होगा सीरीज का आगाज

SL vs NZ 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match At Dambulla: आज मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों ने दो मैचों की टी20 सीरीज को इससे पहले ड्रॉ कराया था लेकिन अब पचास ओवर प्रारूप में दोनों टीमें एक दूसरे को चुनौती देने वाली हैं। पहला वनडे मैच आज दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में आयोजित किया जा रहा है। श्रीलंकाई टीम की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तानी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) संभाल रहे हैं।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के वनडे इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े आपको बता देते हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज तक 102 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 52 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है, जबकि श्रीलंकाई टीम 41 मैचों में ही कीवी टीम को शिकस्त दे पाई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई भी रहा और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, अगर श्रीलंकाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों का इतिहास देखें तो यहां अब तक ये दोनों 27 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 17 बार मेजबान श्रीलंका को विजय हासिल हुई। जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 6 बार जीत दर्ज करने में सफल रहा। वहीं 4 मुकाबले बेनतीजा रहे। आज दांबुला में होने वाले पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड फैंस की उम्मीदें कप्तान सैंटनर के अलावा विल यंग (Will Young), ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और जेकब डफी (Jacod Duffy) पर टिकी होंगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम की नजरें कप्तान असालंका के अलावा पाथुम निसंका (Pathum Nissanka), दुनिथ वेलालगे (Dunith Wellalage) और जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी।

श्रीलंका-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs NZ 1st ODI Pitch Report)

वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड की पहली टक्कर दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतरर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर होगी। इसी मैदान पर कुछ दिन पहले इन दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैच खेले गए थे। उस आधार पर देखें तो यहां की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान फायदा मिलता नजर आया है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने की छूट तो मिलेगी लेकिन अगर वो गेंदबाजों पर हावी होने में सफल रहे क्योंकि दूसरे टी20 में हमने यहां देखा था कि श्रीलंका 108 रन और न्यूजीलैंड 103 रन पर ऑलआउट हो गई थी। गेंदबाजों के पास इस पिच पर एक्स फैक्टर रहेगा और वो ये कि यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स भी कमाल दिखाते हैं। दोनों टीमों के पास अच्छे पेसर और स्पिनर मौजूद हैं, ऐसे में गेंद और बल्ले का एक दिलचस्प मुकाबला देखने को जरूर मिलेगा। इस मैदान पर आखिरी बार 2018 में कोई वनडे सीरीज खेली गई थी।

दांबुला में पिछले 5 वनडे मैचों के नतीजे व स्कोरकार्ड (Last 5 ODI Match Scorecard And Results At Dambulla)

तारीख स्कोरकार्ड नतीजा
20 अगस्त 2017श्रीलंका- 216 रन, भारत- 28.5 ओवर में 220/1भारत 9 विकेट से जीता
29 जुलाई 2018श्रीलंका- 34.3 ओवर में 193 रन, दक्षिण अफ्रीका 196/5 (31 ओवर)दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता
1 अगस्त 2018श्रीलंका- 244/8, दक्षिण अफ्रीका- 42.5 ओवर में 246/6दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से जीता
10 अक्टूबर 2018इंग्लैंड- 15 ओवर में 92/2, बारिश की वजह से श्रीलंका की पारी नहीं हुईकोई नतीजा नहीं
13 अक्टूबर 2018इंग्लैंड- 278/9, श्रीलंका- 29 ओवर में 140/5, बारिश से प्रभावित मैचइंग्लैंड 31 रन से जीता (D/L नियम)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की वनडे टीमें (Sri Lanka and New Zealand ODI Squads)

श्रीलंका वनडे टीमः चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालगे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका , मोहम्मद शिराज, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और कामिंडु मेंडिस।

न्यूजीलैंड वनडे टीमः मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), हेनरी निकॉल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी और एडम मिल्ने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited