SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए आखिरी उम्मीद बने रचिन रविंद्र, श्रीलंका जीत से केवल 2 विकेट दूर

SL vs NZ 1st Test : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड के लिए एक तरफ जहां रचिन रविंद्र ढाल बनकर खड़े हैं वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को आखिरी दिन जीत के लिए केवल 2 विकेट की जरूरत है.

रचिन रवींद्र (फोटो- AP)

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें रविवार को यहां चौथे दिन के खेल के समाप्त होने के बाद मेजबान टीम जीत से दो विकेट दूर थी।न्यूजीलैंड ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल समाप्त होने के समय आठ विकेट पर 207 रन बनाए हैं और इस तरह से उसे पांचवें और अंतिम दिन जीत हासिल करने के लिए 68 रन बनाने होंगे। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है और ऐसे में कीवी टीम के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा।
न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए। वह अभी 91 रन बनाकर खेल रहे हैं और अगर सोमवार को शतक पूरा कर लेते हैं तो इस मैदान पर सैकड़ा जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन जाएंगे।श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 305 और दूसरी पारी में 309 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रन की बढ़त हासिल की थी।

रचिन रवींद्र की शानदार पारी

गैल की पिच लगातार स्पिनरों के पक्ष में जा रही थी। हालांकि रवींद्र बहादुरी से लड़े और 158 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी दृढ़ पारी ने ब्लैककैप्स के लिए उम्मीद की किरण जगाई, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजी लाइनअप से बहुत कम समर्थन मिला। केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल ने 30-30 रन की पारी खेली, जो उनके लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी थे।
End Of Feed