SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका ने 15 साल बाद न्यूजीलैंड से जीती टेस्ट सीरीज, WTC प्वाइंट्स टेबल के टॉप 3 में एंट्री

SL vs NZ 2nd Test Highlights: श्रीलंका क्रिकेट टीम का सनथ जयसूर्या की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 154 रनों से मात दे दी है।इसी के साथ उन्होंने इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है।

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट (फोटो- AP)

SL vs NZ 2nd Test Highlights: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक पारी और 154 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। ये 15 साल बार पहली बार हुआ है जब श्रीलंका कीवियों के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीता हो। वहीं न्यूजीलैंड का एशिया में सीरीज जीत का सूखा लगातार जारी है। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद एक बार भी एशिया में कोई श्रृंखला अपने नाम नहीं कर पाई है।
मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस की शानदार पारी की बदौलत 602 रनों पर पारी घोषित की इसके बाद प्रभात जयसूर्या ने गेंद से कहर बरपाया और 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में केवल 88 पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद फॉलोऑन के तहत न्यूजीलैंड दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आई और 360 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में श्रीलंका ने एक पारी और 154 रनों से ये मैच जीत लिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका को फायदा

इस जीत के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। उनके 9 मैचों में 55.55 पीसीटी है और वे अगर इस लय को जारी रखते हैं तो नंबर 2 पर भी आ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान हुआ है। टीम सातवें नंबर पर आ गई है।
End Of Feed