SL vs NZ 3rd ODI Pitch Report: श्रीलंका-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

SL vs NZ 3rd ODI Pitch Report In Hindi: आज (19 November 2024) श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन पालेकेले में होगा। मेजबान श्रीलंका सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर चुकी है और आज वे क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस मैच में लाज बचाने के इरादे से मैदान पर होगी। यहां हम जानेंगे श्रीलंका-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।

SL vs NZ 3rd ODI Pitch Report Today Match

श्रीलंका-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • श्रीलंका-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2024
  • आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे
  • सीरीज का तीसरा मुकाबला पालेकेले के मैदान पर होगा

SL vs NZ 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: मेजबानश्रीलंकाई क्रिकेट टीम और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच होगा। ये मैच पालेकेले (Pallekele) में खेला जाएगा। सीरीज के पहला मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें श्रीलंका ने 45 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर बारिश से प्रभावित मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही अब मेजबान टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है, आज वे तीसरे वनडे में सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से खेलेंगे। न्यूजीलैंड की टीम ट्रॉफी तो नहीं जीत सकती लेकिन अंतिम वनडे में जीत से अपने फैंस को कुछ राहत जरूर दे सकती है। तीसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) हैं।

आंकड़ों की बात करें तो श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 104 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें 52 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने 43 मैचों में न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में सफलता हासिल की। जबकि एक वनडे मैच टाई रहा था और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। अगर इन दोनों टीमों के बीच श्रीलंकाई जमीन पर हुए वनडे मुकाबलों की बात करें तो यहां इनके बीच 29 वनडे मैच हो चुके हैं जिसमें मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 19 मैच जीते हैं, जबकि मेहमान कीवी टीम कुल 6 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हुई। चार मैच बेनतीजा रहे। आज होने वाले तीसरे वनडे मैच में फैंस की नजरें एक बार फिर श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) पर टिकी होंगी जिन्होंने पिछले दोनों वनडे मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीते। वहीं उनके अलावा श्रीलंका के अविष्का फर्नान्डो (Avishka Fernando), दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) और महीश थीक्षणा (Maheesh Theekshana) से सबको काफी उम्मीदें रहेंगी। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन (Mark Chapman), मिचेल हे (Mitchell Hay) और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) पर सबकी खास नजरें रहेंगी।

श्रीलंका-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs NZ 3rd ODI Pitch Report)

आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का आयोजन पालेकेले स्थित पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में होने जा रहा है। अगर इस ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सीरीज का दूसरा वनडे भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें बारिश के कारण 47-47 ओवर का मैच हुआ था। न्यूजीलैंड उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रन पर सिमट गई थी। जबकि श्रीलंका की टीम ने जवाब में 46 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद लक्ष्य हासिल किया था। यानी कुल 17 विकेट गिरे। यहां पर गेंदबाजों में जितनी मदद शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मिलेगी, उतनी ही मदद बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मिलती नजर आएगी। वैसे आज भी यहां भारी बारिश की आशंका है और लगातार यहां मौसम खराब रहा है, ऐसे में अगर मैच मुमकिन हो भी पाया तो पिच में काफी नमी रहेगी।

पालेकेले में खेले गए पिछले 5 वनडे मुकाबलों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Match Scorecards And Results At Pallekele)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
14 फरवरी 2024श्रीलंका-अफगानिस्तानअफगानिस्तान- 266 रन, श्रीलंका- 267/3 (35.2 ओवर)श्रीलंका 7 विकेट से जीता
20 अक्टूबर 2024श्रीलंका-वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज- 185/4 (38.3), श्रीलंका- 234/5 (31.5 ओवर)श्रीलंका 5 विकेट से जीता (D/L)
23 अक्टूबर 2024श्रीलंका-वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज- 189 (36 ओवर), श्रीलंका- 190/5 (38.2 ओवर)श्रीलंका 5 विकेट से जीता
26 अक्टूबर 2024श्रीलंका-वेस्टइंडीजश्रीलंका- 196/2 (22 ओवर), वेस्टइंडीज- 196/2 (22 ओवर)वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीता (D/L)
17 नवंबर 2024श्रीलंका-न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड- 209 (45.1 ओवर), श्रीलंका- 210/7 (46 ओवर)श्रीलंका 3 विकेट से जीता
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की वनडे टीमें (New Zealand and Sri Lanka ODI Squads)

न्यूजीलैंड टीमः मिचेल सेंटनर (कप्तान), हेनरी निकॉल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन।

श्रीलंका टीमः चरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका , मोहम्मद शिराज, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मधुशंका और दुनिथ वेलालगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited