SL vs NZ first Test Day 3: श्रीलंका ने दूसरी पारी में बनाई 202 रन की बढ़त, न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हुई डगर

मेजबान श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहले टेस्ट के तीसरे दिन 202 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • श्रीलंका ने दूसरी पारी में बना लिए हैं 4 विकेट पर 237 रन
  • श्रीलंका ने हासिल की 202 रन की बढ़त
  • पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बनाए 340 रन
गॉल (श्रीलंका): श्रीलंका ने पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (83 रन) और दिनेश चांदीमल (61 रन) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 237 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 202 रन तक पहुंचा ली। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान धनंजय डिसिल्वा और एजेंलो मैथ्यूज 34-34 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

दूसरी पारी में श्रीलंका की खराब रही शुरुआत

श्रीलंका ने दूसरी पारी के तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (02) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम के अनुभवी खिलाड़ियों करुणारत्ने और चांदीमल ने मिलकर पिच की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का डटकर सामना करते हुए दूसरे विकेट के लिए 147 रन की भागीदारी निभाई जो मैच के नतीजे में निर्णायक साबित हो सकती है। इन दोनों बल्लेबाजों ने स्पिन का बखूबी सामना किया, पर तेज गेंदबाजी के खिलाफ जूझते नजर आये।

विलियम ओरोरके ने दूसरी पारी में भी झटके 3 विकेट

पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले विलियम ओरोरके ने दूसरी पारी में अभी तक तीन विकेट चटका लिये हैं। एजाज पटेल ने करुणारत्ने को आउट कर इस शतकीय भागीदारी का अंत किया। इसके बाद ओरोरके ने अगले ओवर में चांदीमल को लेग स्लिप में कैच कराकर पहली पारी के शतकवीर कमिंदु मेंडिस को भी पवेलियन की राह दिखा दी। धनंजय डिसिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज पांचवें विकेट के लिए अभी तक नाबाद 59 रन की भागीदारी कर चुके हैं।
End Of Feed