SL vs NZ Highlights: आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया
SL vs NZ Highlights: श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड हाईलाइट्स (साभार-AP)
SL vs NZ Highlights: बे-ओवल में खेले गए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य था, लेकिन आखिरी ओवर तक चले इस मैच में टीम 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड ने 8 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने 60 गेंद में 90 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी काम नहीं आई। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। टीम लगातार अंतराल पर विकेट खो रही थी। एक वक्त मेजबान टीम 65 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन डेरेल मिचेल के 62 और माइकल ब्रेसवेल के 59 रन की विस्फोटक पारी के दम पर उसने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की धमाकेदार शुरुआत173 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत धमाकेदार रही। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 121 रन की साझेदारी की। निसांका ने 60 गेंद में 90 और मेंडिस ने 36 गेंद में 46 रन की पारी खेली। पहला झटका लगते ही श्रीलंका को इसी स्कोर पर 2 और झटके लगे और उसका स्कोर 121 रन पर 3 विकेट हो गया।
आखिरी ओवर के रोमांच में जीता न्यूजीलैंड आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी जो टी20 क्रिकेट को देखते हुए असंभव नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जेकरे फोक्स ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए और 2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मुकाबला सोमवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
NZ vs SL 1st T20 Live Streaming: कब और कहां देखें न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला
IND vs AUS: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे पार्थिव पटेल, गावस्कर ने की थी आलोचना
Nitish Reddy First Test Century: बेटे नीतीश के पहले टेस्ट शतक का गवाह बनने के बाद भावुक हुए पिता, कहा-जीवन में कभी नहीं भूलूंगा ये दिन
संकटमोचक नीतीश रेड्डी की तारीफ में दिग्गजों ने पढ़े कसीदे, रॉबिन बोले-'एक रक्षक का हुआ जन्म'
नीतीश रेड्डी के शतक को गावस्कर ने दिया महान पारी का दर्जा, ऋषभ पंत की लगाई जमकर लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited