Aaj ka Toss koun Jeeta: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Dhananjaya de Silva vs Tim Southee: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (26 सितंबर 2024) से शुरू होने जा रहा है। धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंका और टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम उतरी।
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Sri Lanka Cricket X)
Who Won The Toss Today, SL vs NZ, Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test Match Toss Live: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एक और रोमांचक मुकाबले की आज से शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। श्रीलंका की टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। पहले मुकाबले की पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा ने कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 173 गेंदों पर 114 रन बनाए थे , जबकि दूसरी पारी में उनका बल्ला नहीं चला था। वहीं, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी पारी में रचिन रवींद्र ने 92 रन की बड़ी पारी खेली थी। हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए थे।
गॉल के गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड टॉस टाइम (SL vs NZ 2nd Test Match Toss Time)
- 9:30 AM
श्रीलंका और न्यूजीलैंड स्टेडियम (SL vs NZ 2nd Test Match Venue)
- गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल
श्रीलंका की प्लेइंग-11 (Sri Lanka Playing-11)पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 (New Zealand Playing-11)
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के श्रीलंका
श्रीलंका का स्क्वॉड (Sri Lanka Squads)
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रथनायके।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड (New Zealand Squads)
टिम साउदी (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, बेन सियर्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited