SL vs PAK Highlights: शाहीन की बेहतरीन स्पेल के बाद श्रीलंका का फाइटबैक, धनंजय शतक के करीब

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन दोनों टीम के लिए मिला-जुला रहा। पाकिस्तान ने जहां गेंद से बेहतरीन शुरुआत की थी तो वहीं श्रीलंका ने भी बल्ले से फाइट बैक किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए।

धनंजय डी सिल्वा और अफरीदी (साभार-Sri Lanka Crciket)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका बनाम पाकिस्तान गाले टेस्ट
  • धनंजय डी सिल्वा की शानदार बल्लेबाजी
  • शाहीन शाह अफरीदी की बेजोर वापसी

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन मिला-जुला रहा। खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं। धनंजया डी सिल्वा 94 रन बनाकर नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 54 रन होते-होते उसने अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खो दिया।

संबंधित खबरें

मैथ्यूज और डी सिल्वा ने कराई वापसी

संबंधित खबरें

54 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका को इस मुश्किल परिस्थिति से निकाला धनंजय डी सिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज ने दोनों ने 5वें विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जब लग रहा था कि श्रीलंका मजबूत स्थिति में जा रही है तो अबरार अहमद ने 185 रन के स्कोर पर इस साझेदारी को तोड़ दिया। हालांकि छठे विकेट के लिए भी श्रीलंका की तरफ से 57 रन जोड़े गए। खेल के खत्म होने तक धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर नाबाद हैं और बहुत हद तक दूसरे दिन उन पर निर्भर करेगा कि श्रीलंका की टीम कितना स्कोर बनाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed