SL vs PAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में दी श्रीलंका को पटखनी, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ शुरुआत की है। मैच चौथी पारी में इमाम उल हक ने नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम का बेड़ा पार लगाया।
पाकिस्तान किकेट टीम(साभार PCB Media)
गॉल: पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका को गॉल टेस्ट में 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 48 रन बना लिए थे। पांचवें दिन उसे जीत के लिए 83 रन और बनाने थे। पाकिस्तान ने पांचवें दिन के पहले सत्र में 3 विकेट और गंवाकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इमाम उल हक ने कराई जीत की दहलीज पार
पांचवें दिन 48 रन पर 3 विकेट के स्कोर से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 16वें ओवर में 50 रन पूरे किए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम 79 के स्कोर पर जयासूर्या की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उनके आउट होने के बाद सऊद शकील ने इमाम उल हक का साथ दिया। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार 24.6 ओवर में पहुंचा दिया। लेकिन 122 के स्कोर पर शकील रमेश मेंडिस की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 30 रन बनाए। इसके बाद जल्दी सरफराज अहमद प्रभात जयसूर्या की गेंद पर कैच हो गए। जीत के करीब पहुंचने पर इमाम उल हक ने अपना अर्धशतक 84 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा किया और टीम को 32.5 ओवर में जीत दिलाकर पवेलियन वापस लौटे।
ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
श्रीलंका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और धनंजय डिसिल्वा की 122 रन के शतक की बदौलत पहली पारी में 312 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पाकिस्तान ने सउद शकील (208) के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत 461 रन का स्कोर खड़ा किया और 149 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 279 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद उसे जीत के लिए चौथी पारी में 131 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने 4 विकेट रहते हासिल कर लिया। शकील को उनके दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 24 जुलाई से कोलंबो के सिंघलीज क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा। घर की शेर मानी जाने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पास वापसी का ये आखिरी मौका होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: आज का टॉस कौन जीता, दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका
EXPLAINED: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म, जानिए किस टीम का कौन सा पलड़ा है भारी
IND vs AUS 2nd Test LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
Bajrang Punia Ban: पहलवान बजरंग पूनिया को लगा बड़ा झटका, 4 साल तक कुश्ती रिंग में नहीं दिखेंगे
PAK vs ZIM 2nd ODI: सईम अयूब के तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से हिसाब किया चुकता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited