SL vs PAK 2nd Day Highlights: धनंजय की सेंचुरी और शकील; सलमान का फाइटबैक, ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन मिला-जुला रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम अब भी 91 रन पीछे है। इससे पहले धनंजय डी सिल्वा ने अपने करियर का 10वां सेंचुरी जड़ा।

सऊद शकील और आगा सलमान (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका और पाकिस्तान पहला टेस्ट
  • धनंजय डी सिल्वा का शतक
  • सऊद शकील और आगा सलमान का फाइटबैक

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज सउद शकील और आगा सलमान के नाम रहा। दोनों ने अपने टीम को मुश्किल परिस्थिति से कुछ हद तक निकाल तो लिया, लेकिन दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान, श्रीलंका की पहली पारी की तुलना में अब भी 91 रन दूर है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। सउद शकील 69 और आगा सलमान 61 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 148 गेंद में 120 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने कुछ हद तक पाकिस्तान की वापसी करा दी है।

संबंधित खबरें

इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी 312 रन के जवाब में उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक वक्त पाकिस्तान की टीम 101 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन सउद और सलमान की जोड़ी ने पाकिस्तान की वापसी करा दी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed