SL vs PAK 3rd Day Highlights: सऊद शकील के दोहरे शतक से तीसरे दिन पाकिस्तान ने बनाई मैच पर पकड़
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने नाबाद 208 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका 135 रन पीछे है।
सऊद शकील (साभार-ICC)
मुख्य बातें
- श्रीलंका और पाकिस्तान टेस्ट
- सऊद शकील का दोहरा शतक
- मजबूत स्थिति में पाकिस्तान की टीम
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी के नाम रहा। खासतौर से 101 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने 149 रन की बढ़त ली वह काबिलेतारीफ है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। इससे पहले सऊद शकील की नाबाद 208 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।संबंधित खबरें
सऊद शकील का दोहरा शतक
तीसरे दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन 57 रन जोड़ने के बाद पाकिस्तान को छठा झटका लगा, जब आगा सलमान 83 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर सऊद शकील डंटे रहे और उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में नसीम शाह ने खूब साथ दिया जिन्होंने केवल 6 रन बनाए, लेकिन 78 गेंदें खेली। सऊद शकील 361 गेंद पर 208 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके जड़े। श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस ने 5 जबकि प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट झटके।संबंधित खबरें
श्रीलंका की दूसरी पारी
श्रीलंका ने खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की पहली पारी के आधार पर टीम अब भी 135 रन पीछे है। निशान मदुषका 8 और दिमुथ करुणारत्ने 6 रन बनाकर नाबाद हैं। खेल के चौथे दिन का पहला घंटा दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। मैच में पहले ही अपनी पकड़ बना चुकी पाकिस्तान के पास जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सायकल की शुरुआत करने का मौका है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited