SL vs WI 2nd ODI Pitch Report: श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
SL vs WI 2nd ODI Pitch Report In Hindi: आज (23 October 2024) श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच का आयोजन पालेकेले के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अगर आज श्रीलंका जीत दर्ज करने में सफल रही तो अजेय बढ़त हासिल करते हुए वो टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। यहां जानते हैं दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
- श्रीलंका-वेस्टइंडीज वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
- आज खेला जाएगा श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच
- पालेकेले के स्टेडियम में आयोजित होगा दूसरा मुकाबला
SL vs WI 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: श्रीलंकाई जमीन पर मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में का पहला मैच जीतकर श्रीलंकाई टीम को शुरुआती बढ़त मिल चुकी है और आज वो अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। श्रीलंकाई टीम का लक्ष्य टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का खिताब भी अपने नाम करना होगा। श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच पालेकेले के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप (Shai Hope) करेंगे, जबकि मेजबान श्रीलंका वनडे टीम की अगुवाई चरिथ असलंका (Charith Asalanka) करते नजर आएंगे। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
टी20 फॉर्मेट की तरह वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में भी श्रीलंका और वेस्टइंडीज के आंकड़े बराबरी पर चलते रहे हैं। मौजूदा वनडे सीरीज के पिछले मैच में जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने वेस्टइंडीज पर एक मैच की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इतिहास में आयोजित हुए 66 मुकाबलों में 32 मैचों में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम को 31 मैचों में विजय हासिल हुई है। तीन मैच बेनतीजा रहे। इसके अलावा श्रीलंकाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए 19 वनडे मुकाबलों में अब मेजबान श्रीलंकाई टीम 14 मैच जीत चुकी है जबकि वेस्टइंडीज अब भी तीन जीत पर अटकी हुई है। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज होने वाले दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की भी कड़ी टक्कर होने वाली है। इस मैच में पाथुम निसंका (Pathum Nissanka), वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), ब्रैंडन किंग (Brandon King), एविन लिविस (Evin Lewis) और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी।
SL vs WI 2nd ODI Dream11 Prediction: आज के मैच की ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके चुनिए
श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs WI 2nd ODI Pitch Report)
आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों का रुतबा देखने को मिला है। यहां कुछ दिन पहले हुए सीरीज के पहले वनडे के आधार पर पिच का आकलन करें तो उस दिन भी बल्लेबाजों ने दबदबा दिखाया था। बारिश से प्रभावित उस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बना लिए थे जिसके बाद बारिश की वजह से खेल रुक गया। काफी देर बाद मैच शुरू हुआ तो श्रीलंकाई टीम के सामने डकवर्थ-लिविस नियम (DLS) के तहत 37 ओवर में 232 रन बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा गया, लेकिन ये पिच ही ऐसी है कि कठिन लक्ष्य के बावजूद श्रीलंकाई टीम ने 31.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे में आज एक बार फिर दूसरे वनडे में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों से ज्यादा मदद मिलती नजर आ सकती है।
SL vs WI 2nd ODI LIVE Streaming: श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे कब और कहां देखें यहां जानिए
श्रीलंका के पालेकेले स्टेडियम में पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोर और नतीजे (Last 5 ODI Match Stats At Pallekele)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | मैच का नतीजा |
4 सितंबर 2023 | भारत बनाम नेपाल | नेपाल- 230 रन, भारत- 147/0 (20.1 ओवर) बारिश से प्रभावित | भारत 10 विकेट से जीता (D/L) |
9 फरवरी 2024 | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | श्रीलंका- 381/3, अफगानिस्तान- 339/6 (50 ओवर) | श्रीलंका 42 रन से जीता |
11 फरवरी 2024 | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | श्रीलंका- 308/6, अफगानिस्तान- 153 ऑलआउट | श्रीलंका 155 रन से जीता |
14 फरवरी 2024 | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | अफगानिस्तान- 266 ऑलआउट, श्रीलंका- 267/3 (35.2 ओवर) | श्रीलंका 7 विकेट से जीत |
20 अक्टूबर 2024 | श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज | वेस्टइंडीज- 185/4 (38.3), श्रीलंका- 232/5 (31.5) | श्रीलंका 5 विकेट से जीता |
वेस्टइंडीज और श्रीलंका की वनडे टीमें (Sri Lanka And West Indies ODI Teams)
वेस्टइंडीज वनडे क्रिकेट टीम: शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर, ज्वेल एंड्रयू, एलिक अथानाज, कीसी कार्टी, शमार जोसेफ, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शेरफेन रदरफोर्ड और जेडेन सील्स।
श्रीलंकाई वनडे क्रिकेट टीमः चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, अविष्का फर्नांडो, पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited