SL vs WI 2nd T20 Pitch Report: श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

SL vs WI 2nd T20 Pitch Report In Hindi: आज (15 October 2024) श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन दांबुला में होगा। मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को मात देकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। आज कैरेबियाई टीम दूसरे टी20 में जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी जबकि श्रीलंकाई टीम सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट।

श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • श्रीलंका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2024
  • श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज
  • दूसरे टी20 मैच का आयोजन दांबुला में होगा

SL vs WI 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: श्रीलंका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आज टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दांबुला में खेला जाने वाला ये मुकाबला मेजबान श्रीलंकाई टीम के लिए करो या मरो का मैच होगा क्योंकि कैरेबियाई टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अगर आज मेहमान टीम दूसरा मुकाबला जीती तो उसे सीरीज में अजेय बढ़त मिल जाएगी। पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में है, वहीं श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) हैं।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने के आंकड़े देखें, तो ये बेहद दिलचस्प हैं। अब तक दोनों टीमों के बीच 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों ने 8-8 मैच जीते हैं। अगर बात करें श्रीलंकाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों की तो अब तक यहां 7 बार ये दोनों टीमें टकराई हैं जिसमें 5 बार वेस्टइंडीज जीती है, जबकि मेजबान श्रीलंकाई टीम अपने ही घर में सिर्फ 2 बार वेस्टइंडीज को हराने में सफल हुई है। दोनों टीमों में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। श्रीलंकाई टीम में जहां वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) से लेकर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) जैसे शानदार टी20 खिलाड़ी हैं। वहीं वेस्टइंडीज में ओपनर किंग और लिविस के अलावा अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shephard) जैसे धुरंधर क्रिकेटर मौजूद हैं।

श्रीलंका-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs WI 2nd T20 Pitch Report)

आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच भी दांबुला (Dambulla) के रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सीरीज का पहला टी20 मैच भी यहीं खेला गया था। उसके आधार पर देखें तो इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलेगा। पहले टी20 में इस ग्राउंड पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने अपने दोनों ओपनर्स ब्रैंडन किंग (Brandon King) और एविन लिविस (Evin Lewis) के अर्धशतकों के दम पर कुल 5 विकेट गंवाते हुए 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। यहां की पिच पर गेंदबाजों में जितनी मदद तेज गेंदबाजों को मिली है, उतना ही फायदा स्पिनर्स को मिलता देखा गया है, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजों का दबदबा ही कायम रहा है।

End Of Feed