SL vs WI 3rd T20 Pitch Report: श्रीलंका-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

SL vs WI 3rd T20 Pitch Report In Hindi: आज (17 October 2024) श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला टी20 वेस्टइंडीज ने जीता था, जबकि दूसरे टी20 में श्रीलंका ने जोरदार जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। अब तीसरा टी20 निर्णायक होगा। ये मैच भी दांबुला में आयोजित होना है और इस पर सभी की नजरें रहेंगी। यहां जानिए श्रीलंका-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और इस मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े।

SL vs WI 3rd T20 Pitch Report Today Match

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2024
  • आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा व फाइनल मैच
  • दांबुला के मैदान पर तय होगा कौन जीतेगा ट्रॉफी

SL vs WI 3rd T20 Pitch Report In Hindi Today Match At Dambulla: श्रीलंकाई जमीन पर आज एक रोमांचक टी20 मुकाबला होने वाला है। तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के तीसरे व निर्णायक मैच में आज मेजबान श्रीलंका और वेस्टइंडीज (Sri Lanka Vs West Indies) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का आयोजन दांबुला स्थित रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने सीरीज में अब तक एक-एक मुकाबला जीता है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। आज फाइनल मुकाबले में जो जीता ट्रॉफी उसके हाथ में जाएगी और इसका रैंकिंग पर भी काफी असर पड़ेगा। मेजबान श्रीलंकाई टी20 टीम की कप्तानी चरिथ असलंका (Charith Asalanka) करते नजर आएंगे। जबकि वेस्टइंडीज टी20 टीम की अगुवाई रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) करेंगे। तीसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे किया जाएगा।

इस टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज करके आंकड़ों में कुछ खास फेरबदल को अंजाम दिया था। दरअसल, दोनों टीमों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे टी20 से पहले 16 मैच खेले थे और दोनों टीमों ने आठ-आठ मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन श्रीलंका ने दूसरा टी20 जीतकर इस आंकड़े में बढ़त हासिल कर ली और अब श्रीलंकाई टीम वेस्टइंडीज को 9 बार हरा चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज 8 जीत के साथ इस रेस में पिछड़ गई है। आज जब सीरीज का फाइनल व रोमांचक टी20 मैच खेला जाएगा तो वेस्टइंडीज की टीम ना सिर्फ ट्रॉफी जीतना चाहेगी बल्कि इस आंकड़े को एक बार फिर 9-9 की बराबरी पर लाना चाहेगी। तीसरे टी20 में सबकी नजरें वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग (Brandon King), एविन लिविस (Evin Lewis), शमार जोसेफ (Shamar Joseph) जैसे शानदार टी20 खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। वहीं श्रीलंकाई फैंस की उम्मीदें पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) और गेंदबाजी में 9 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले दुनिथ वेलालेज (Dunith Wellalage) से होंगी।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs WI 3rd T20 Pitch Report)

मेहमान वेस्टइंडीज की टीम और मेजबान श्रीलंकाई टी20 टीम के बीच आज होने वाला फाइनल टी20 मैच दांबुला के रंगीरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। पिछले दो टी20 मैचों में इस मैदान पर खूब रन बने हैं इसलिए एक बार फिर बल्लेबाज यहां धमाल मचा सकते हैं। वहीं एक बात गौर करने वाली ये भी है कि दूसरे टी20 मैच में जब वेस्टइंडीज की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अचानक ही पिच का अलग रवैया नजर आया और कैरेबियाई टीम 16.1 ओवर में कुल 89 रन पर सिमट गई। इसमें बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलालेज के तीन विकेटों ने अहम योगदान दिया, ऐसे में दोनों ही टीमें तीसरे टी20 में अपने स्पिनर्स पर काफी निर्भर होंगी क्योंकि इस पिच पर बीच के ओवरों में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

दांबुला के मैदान पर खेले गए पिछले दो टी20 मैचों का स्कोरकार्ड (Last 2 Matches Scorecard At Dambulla)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड विजेता
13 अक्टूबर 2024 श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज श्रीलंका- 179/7, वेस्टइंडीज- 19.1 ओवर में 180/5 वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता
15 अक्टूबर 2024 श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज श्रीलंका- 162/5, वेस्टइंडीज- 16.1 ओवर में 89 ऑल-आउट श्रीलंका 73 रन से जीता
वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें (West Indies and Sri Lanka T20 Teams)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमः रोवमैन पॉवेल (कप्तान), एलिक अथानाजे, रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, फैबियन एलन, एविन लिविस, आंद्रे फ्लेचर, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, टेरेंस हाइंड्स, शमार जोसेफ, अल्जारी जोसेफ और शमार स्प्रिंगर।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीमः चरिथ असलंका (कप्तान), दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, चामिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो, महीष थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज और जेफरी वांडरसे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited