SL vs WI Dream11 Prediction: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम-11 टीम

SL vs WI Dream11 Prediction, Sri Lanka vs West Indies Playing XI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दांबुला में खेला जाएगा। सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है। मैच से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

SL vs WI Dream11 Prediction, Sri Lanka vs West Indies Playing XI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को दांबुला में खेला जाएगा। 3 मैच की टी20 सीरीज में फिलहाल पहला मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है। पहले मैच में उसने मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

श्रीलंका के पास सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है वहीं रोवमैन पावेल की टीम सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। यह मैदान बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है और टॉस जीतकर यहां टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। पहला मुकाबला भी हाई स्कोरिंग रहा था और इस मुकाबले में भी खूब रन बरसने की उम्मीद है। पहले मुकाबले में कुल 4 अर्धशतक लगे थे।

हेड टू हेड में कांटे की टक्कर

दोनों टीम के बीच इस छोटे फॉर्मेट में कांटे की टक्कर रही है। अब तक खेले गए कुल 16 मुकाबलों में दोनों टीम के बीच 8-8 की बराबरी है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों के पास एक दूसरे से आगे निकलने का सुनहरा मौका है।

End Of Feed