SL vs WI Dream11 Prediction: तीसरे वनडे में श्रीलंका और वेस्टइंडीज का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

SL vs WI Dream11 Prediction, Sri Lanka vs West Indies: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। श्रीलंका पहले ही सीरीज जीत चुकी है।

SL vs WI Dream 11.

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

SL vs WI Dream11 Prediction, Sri Lanka vs West Indies: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी श्रीलंका की कोशिश जहां क्लीन स्वीप करने की होगी वहीं वेस्टइंडीज के पास नाक बचाने का यह आखिरी मौका होगा। पहला श्रीलंका ने अब तक हुए दोनों ही मुकाबले डकवर्थ लुईस से जीते हैं। पहले मैच में श्रीलंका ने 37-37 ओवर के मैच को 5 विकेट से जीता था तो 44-44 ओवर के हुए दूसरे मुकाबले में भी उसने इतने ही विकेट से जीत हासिल की थी। फैंस को उम्मीद है कि तीसरा मुकाबला पूरे 50 ओवर का हो।

दोनों टीम की बैटिंग और बॉलिंग

श्रीलंका की बैटिंग की बात करें तो चरिथ असलांका और निशान मदुशंका शानदार फॉर्म में हैं। असलांका 2 मैच में 139 रन बना चुके हैं जबकि मदुशंका ने 2 मैच में 107 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में हसरंगा सबसे सफल रहे हैं और वह 6 विकेट चटका चुके हैं। महीश तीक्ष्णा ने 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की बात करें शेरफेन रदरफोर्ड 154 रन बना चुके हैं।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मैच की ड्रीम इलेवन (SL vs WI 3rd ODI Dream 11)

विकेटकीपर- कुसल मेंडिस, शाई होप

बैटर-चरिथ असलांका

ऑलराउंडर- वानिंदू हसरंगा, कामिंदू मेंडिस, रोस्टन चेज, दुनिथ वेलालगे

गेंदबाज- गुडाकेश मोटी, अविष्का फर्नांडो, अल्जारी जोसेफ

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मैच की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान- वानिंदू हसरंगा

उप-कप्तान- चरिथ असलांका

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited