SL vs WI 3rd T20 Dream 11 Prediction: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मैच आज, यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम

SL vs WI Dream11 Prediction in Hindi, Sri Lanka vs West Indies 3rd T20 Playing XI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20ई सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) को खेला जाएगा। ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत, आज की SL vs WI बेस्ट ड्रीम11 टीम , आइए जानते हैं SL vs WI Dream 11 Prediction, आज के लिए ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी, ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, टीम रिकॉर्ड के बारे में डिटेल से। आइए जानते हैं बेस्ट ड्रीम 11 टीम

SL vs WI 3rd T20 Dream 11 Prediction

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20ई ड्रीम 11 भविष्यवाणी

मुख्य बातें
  • श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20
  • रोमांचक मोड़ पर खड़ी सीरीज
  • ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम
SL vs WI 3rd T20i Dream11 Prediction, Sri Lanka vs West Indies Playing XI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। इस श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मैच आज (17 अक्टूबर 2024) को श्रीलंका के दांबुला स्थित रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस मैच में श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के पास होगी। वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कर रहे हैं।
श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 73 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। दांबुला में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 163 रन का लक्ष्य था, लेकिन अपना पहला मुकाबले खेल रहे दुनिथ वेलालगे की बेहतरीन स्पेल के सामने वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। वेस्टइंडीज 163 रन के जवाब में 16.1 ओवर में 89 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
10 में से 9 विकेट श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए। सर्वाधिक 3 विकेट वेलालगे ने जबकि महीश तीक्ष्णा, चरिथ असलांका और वानिंदू हसरंगा ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 20 रन की पारी कप्तान रोवमैन पावेल ने खेली। अपना पहला टी20 मुकाबला खेल रहे वेलालगे ने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 9 रन खर्चे और 3 विकेट चटकाया।
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने 54 और कुसल मेंडिस ने 26 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से पटखनी दी थी और 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (SL vs WI 3rd T20i Playing XI Prediction)

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),पथुम निसांका,कुसल परेरा,कामिंडु मेंडिस,चैरिथ असलांका (कप्तान),भानुका राजपक्षे,वानिंदु हसरंगा,डुनिथ वेलालेज,महेश थीक्षाना,नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11: एविन लुईस,ब्रैंडन किंग,आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर),रोस्टन चेज़,रोवमैन पॉवेल (कप्तान),शेरफेन रदरफोर्ड,रोमारियो शेफर्ड,शमर स्प्रिंगर,गुडाकेश मोती,अल्ज़ारी जोसेफ,शमर जोसेफ।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs WI Head to Head record)

मैच17
श्रीलंका9
वेस्टइंडीज8

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच की जानकारी( SL vs WI 3rd T20 Match Details)

मैचश्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
स्थानरांगिरी दांबुला क्रिकेट स्टेडियम
तारीख17 अक्टूबर 2024
समयशाम को 7 बजे
लाइव स्ट्रीमिंगफैनकोड

SL vs WI 3rd T20i मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी...

कब है श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 68वां मुकाबला?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20ई 17 अक्टूबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20ई मैच?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20ई मैच रांगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मैच?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा SL vs WI मैच?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20ई का भारत में टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं SL vs WI लाइव मैच?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज तीसरे टी20ई की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड (Fancode) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स https://www.timesnowhindi.com/ पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं SL vs WI 3rd T20i लाइव मैच?

फैनकोड में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको एक पास लेना जरूरी है जो कि बेहद कम कीतम का होता है। हालांकि इसका फ्री में प्रसारण उपलब्ध नहीं है।

दोनों टीमों का स्कवॉड (SL vs WI 3rd T20i Squad)

श्रीलंका का स्क्वॉड: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (C), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना , नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, टेरेंस हिंड्स, एलिक अथानाज़, फैबियन एलन, शाई आशा(विकेटकीपर)।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20ई ड्रीम-11 भविष्यवाणी- 1

विकेटकीपर- शाई होप, कुसल परेरा
बैटर- पथुम निसांका, ब्रैंडन किंग
ऑलराउंडर- वानिंदू हसरंगा, रोमारियो शेफर्ड, कुसल मेंडिस
गेंदबाज- अल्जारी जोसेफ, मथिसा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, गुडाकेश मोटी

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान- ब्रैंडन किंग
उप-कप्तान- रोमारियो शेफर्ड

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20ई ड्रीम-11 भविष्यवाणी- 2

विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, शाई होप
बल्लेबाज - ब्रैंडन किंग, पथुम निसांका, चैरिथ असलांका, इविन लुईस
ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिनु मेंडिस, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज - मथीशा पथिराना (विकेटकीपर)

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20ई ड्रीम-11 भविष्यवाणी- 3

विकेकीपर - कुसल मेंडिस, शाई होप
बल्लेबाज - ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), पथुम निसांका, इविन लुईस
ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, कामिनु मेंडिस (कप्तान), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज - मथीशा पथिराना, शमर जोसेफ

ड्रीम11 टीम में कितने खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है?

ड्रीम 11 टीम में 11 खिलाड़ी होने चाहिए। रियल लाइफ मैच में खेलने वाली किसी भी टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी होने चाहिए। टीम में कम से कम 1 विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 1-3 ऑलराउंडर और 3-5 गेंदबाज शामिल होने चाहिए। सभी खिलाड़ियों को बजट के भीतर 100 क्रेडिट तक जोड़ना चाहिए।
(*Disclaimer: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज की यह ड्रीम-11 टीम अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited