SL vs WI 2nd ODI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला
Sri Lanka vs West Indies : श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज का मात देकर बढ़त हासिल की। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबल बुधवार को खेला जाएगा। (फोटो- Sri Lanka Cricket Twitter)
SL vs WI, Sri Lanka vs West Indies : श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 31 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है। इस मुकाबले में श्रीलंका के चरिथ असलंका ने कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 71 गेंदों पर 77 रन बनाए थे, जबकि निसांन मदुशंका ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ने 82 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली थी।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब से खेला जाएगा
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार (23 अक्टूबर 2024) को खेला जाएगा।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार 2.30 PM बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 2 PM बजे होगा।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited