SL vs WI Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी श्रीलंका

SL vs WI Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दांबुला में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में मेजबान टीम को जीत दर्ज करनी होगी।

आज का टॉस कौन जीता (साभार-ICC)

SL vs WI Aaj ka Toss kaun Jeeta: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दांबुला में खेला जा रहा है जहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने बैटिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के पास जहां सीरीज पर कब्जा करने का मौका है तो वहीं श्रीलंका को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

दांबुला का मैदान बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है इसलिए यहां पहले मुकाबले की तरह इस बार भी फैंस को बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों को संभलकर उतरना होगा। पहला मुकाबला भी हाई स्कोरिंग रहा था।

श्रीलंका के पास मौका

दोनों टीम के बीच इस छोटे फॉर्मेट में कांटे की टक्कर रही है। अब तक खेले गए कुल 16 मुकाबलों में दोनों टीम के बीच 8-8 की बराबरी है और श्रीलंका के पास आज आगे निकलने का मौका है। इसके लिए कुसल परेरा और पथुम निसांका जैसे बल्लेबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी।

End Of Feed