IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, वनडे में रचा इतिहास

Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे वनडे में सबसे तेजी से 4 हजार रन पूरा करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है। स्मृति ने केवल 95 पारियों में ये कमाल कर दिया है।

स्मृति मंधाना (फोटो- PTI)

Smriti Mandhana Record: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है। मंधाना ने 10 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। वह अब वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की 15वीं महिला हैं और मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली केवल दूसरी भारतीय हैं।

मंधाना ने भारत के लक्ष्य का पीछा करने के नौवें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर सिंगल लेकर यह उपलब्धि हासिल की। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली। उनकी पारी में डेब्यू कर रही प्रतीक रावल के साथ 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी शामिल थी, जिससे भारत को 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस शुरुआत मिली।

100 से कम मैचों में कर दिया कमाल

यह वनडे मंधाना का इस प्रारूप में 95वां मैच था, जिससे वह 4000 रन बनाने वाली सबसे तेज भारतीय महिला और कुल मिलाकर तीसरी सबसे तेज खिलाड़ी बन गईं। वह 100 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं। 7805 रनों के साथ मिताली राज महिला वनडे में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं, जबकि मंधाना अब सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

End Of Feed