स्‍मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, दिग्‍गजों के क्‍लब में हुईं शामिल

Smriti Mandhana acheivement in T20Is: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार ओपनर स्‍मृति मंधाना ने सोमवार को महिला एशिया कप में थाईलैंड के खिलाफ मैच खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्‍मृति मंधाना ने पूर्व कप्‍तान विराट कोहली और मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गजों के स्‍पेशल क्‍लब में जगह बनाई।

स्‍मृति मंधाना

मुख्य बातें
  • स्‍मृति मंधाना ने भारत के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
  • मंधाना 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली चौथी भारतीय क्रिकेटर बनीं
  • स्‍मृति मंधाना ये उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं

सिलहट: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार ओपनर स्‍मृति मंधाना ने सोमवार को महिला एशिया कप में थाईलैंड के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्‍मृति मंधाना ने अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। बाएं हाथ की बल्‍लेबाज 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले हरमनप्रीत कौर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थीं।

संबंधित खबरें

बता दें कि स्‍मृति मंधाना ने थाईलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में कप्‍तानी की भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने अपेक्षाकृत कमजोर थाईलैंड को केवल 37 रन पर ऑलआउट किया और फिर एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में मंधाना को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला।

संबंधित खबरें

बहरहाल, स्‍मृति मंधाना 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारत की चौथी क्रिकेटर बनीं हैं। मंधाना और हरमनप्रीत कौर के अलावा भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ही 100 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं। इसी के साथ मंधाना अब कोहली और रोहित के स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हो गई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed