The Hundred: सात समंदर पार इस भारतीय महिला खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

The Hundred Womens: द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में वेल्स फायर और सदर्न ब्रेव के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारतीय महिला बल्लेबाज का बल्ला जमकर चला। उन्होंने नाबाद 70 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

स्मृति मंधाना। (फोटो- फैनकोड ट्विटर)

The Hundred Womens: द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में सदर्न ब्रेव का सामना वेल्स फायर से हुआ। सदर्न ब्रेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेल्स फायर को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया। सदर्न ब्रेव की यह दो मैचों में पहली जीत है। इसी जीत के साथ टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वेल्स फायर के खिलाफ भारतीय महिला स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला। उनकी पारी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की।

भारत की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला। मंधाना ने वेल्स फायर के खिलाफ 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले थे। मंधाना ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलीं। उन्होंने 166.66 की स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 11 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 70 रन की नाबाद पारी खेलीं। यह उनको द हंड्रेड के दो पारियों में लगातार दूसरा अर्धशतक है। वहीं, टीम की डैनी व्याट ने 67 रन की पारी खेलीं।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed